चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर से फरलो मिली है. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने यौन शोषण मामले में सजा काट रहे राम को 21 दिन के लिए जेल से बाहर आने के लिए मंजूरी दी है.  डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस से पहले राम रहीम को बड़ी राहत दी गई है. उधर, डेरा  सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने बताया कि राम रहीम सिरसा में ही रहेगा.

जानकारी के अनुसार, डेरा प्रमुख राम रहीम पर हरियाणा सरकार एक बार फिर  मेहरबान दिखी है और राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है. बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल से बाबा बाहर आया है और इस दौरान उसे हनीप्रीत ने रिसीव किया. सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच बाबा सिरसा डेरा की तरफ रवाना हुआ है और इस बार भी बाबा का डेरा यहीं लगने वाला है. क्योंकि 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस है और ऐसे में डेरे में बड़े कार्यक्रम होने की संभावना है. फिलहाल, डेरे के आसपास पुलिस की मूवमेंट भी बढ़ गई है.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी बाबा को 30 दिन की पैरोल दी गई थी. उस दौरान बाबा लंबे समय बाद अपने सिरसा आश्रम में रहा था. उधर, इस बार भी बाबा के प्रवचन देने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

लगातार मिल रही पेरोल और फरलो

बाबा राम रहीम 2017 से जल में बंद है. हालांकि, उसे लगातार फरलो और पेरोलह मिलती रहती है. 2020 से लेकर अब तक बाबा को 300 दिन की पेरोल और फरलो मिल चुकी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भी बाबा जेल से बाहर आया था. सबसे अहम बात है कि हर बार चुनावों के आसपास बाबा को जेल से बाहर आने की अनुमति दी जाती है.

गौरतलब है कि सिंतबर 2017 में बाबा को साध्वी यौन शोषण केस और पत्रकार हत्याकांड में सजा हुई थी. इसके बाद से बाबा को जेल भेजा गया था. ऐसे में बीते सात साल से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजायाफ्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here