नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त वरुण कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसे दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के राम नगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया है. यह धोखाधड़ी जुलाई 2023 में सामने आई थी, जब नोएडा विकास प्राधिकरण ने बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-62 में 200 करोड़ रुपये की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराई थी. FD के लिए रकम एचडीएफसी बैंक सेक्टर-18 और इंडियन बैंक सेक्टर-61 से भेजी गई थी. बैंक ऑफ इंडिया ने 2 एफडी की मूल प्रतियां भी प्राधिकरण को सौंपी थीं.

क्या है पूरा मामला? 

हालांकि, जब 3 जुलाई 2023 को प्राधिकरण की ओर से बैंक में जाकर एफडी की पुष्टि की गई, तब पता चला कि वास्तव में कोई एफडी बनाई ही नहीं गई थी. वहीं, 30 जून को खाते से 3.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे. बैंक ने तत्काल 9 करोड़ रुपये के एक अन्य ट्रांसफर को रोकते हुए खाते को फ्रीज कर दिया था. इस पूरे मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों के जरिए नोएडा प्राधिकरण के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी खाता खुलवाया. इस खाते का संचालन अब्दुल खादर नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस गिरोह ने नोएडा प्राधिकरण के फर्जी हस्ताक्षरों वाले दस्तावेजों के आधार पर बैंक को धोखा देकर धनराशि ट्रांसफर कराई थी.

पकड़े गए आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी वरुण कुमार त्यागी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम दिया था. फर्जी FD के माध्यम से 3.90 करोड़ रुपये 3 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए थे.
आरोपी ने बताया कि इस अपराध के बदले उसे करीब 4 लाख रुपये मिले थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह केवल ‘त्यागी’ नाम का इस्तेमाल करता था. इस केस में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल खादर, राजेश पांडेय, सुधीर, मुरारी, राजेश बाबू, मनु भोला, त्रिदिब दास, राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा और अजय कुमार पटेल शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here